UPHESC Recruitment 2022- Application Form, Qualification, Eligibility, Age Limits, Fees details, Exam Syllabus, Pattern, Exam notification at site.uphesc.org
UPHESC Recruitment 2022:- उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने हाल ही में UPHESC Recruitment 2022 (4000+ पोस्ट) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
Table of Contents
UPHESC Recruitment 2022- summary

इसी बीच UP उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 26 मई को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2003 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जानी थी। अधिसूचना के अनुसार, कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए Adv. No.- 46 एवं Adv. No.-50 में विज्ञापित सहायक आचार्य पदों हेतु Written exam को अगले आदेशों तक स्थगित किया जाता है। आयोग लिखित परीक्षा की अगली तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द अपलोड करेगा।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने हाल ही में सहायक प्रोफेसर (4000+ पोस्ट) भर्ती 2022 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
UPHESC Recruitment 2022-इन पदों पर होने वाली थी भर्तियां
कृषि प्रसार के 11, कृषि रसायन के 11, उर्दू के 10, कृषि अभियंत्रण के 8, कृषि अर्थशास्त्र के 7, उद्यान विज्ञान के 7, कृषि वनस्पति के 7, कृषि सांख्यिकी के 6, हिंदी के 162, रसायन विज्ञान के 159, भूगोल के 142, अंग्रेजी के 133, बीएड के 113, राजनीतिशास्त्र के 109, समाजशास्त्र के 102, अर्थशास्त्र के 100, गृह विज्ञान के 12, दर्शनशास्त्र के 6, चित्रकला के 4, जैव रसायन के 1 सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां होने वाली थीं।
एक लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन-
गौरतलब है की इस भर्ती की अधिसूचना आयोग ने जारी कर 13 अप्रैल से आवेदन आमंत्रित किये थे। जिसके पश्चात् इस भर्ती परीक्षा के लिए लगभग एक लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 4 चरणों में आयोजित होनी थी।
पात्रता विवरण-
55% अंकों के साथ संबंधित विषय में उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री है।
NET / SET / SLET परीक्षा उत्तीर्ण
अधिक विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें।
आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर पद की परीक्षा का नया शेड्यूल Covid-19 की स्थिति ठीक होने या सुधार होने पर जारी किया जायेगा। सभी आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट www.uphesconline.org पर नजर बनाये रखें।
Important Links-
UPHESC Recruitment 2022 | Click Here |
Visit the official site | Click Here |
Visit Our Website | Click Here |