Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022- @ dcmsme.gov.in इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को कम ब्याज दर पर स्वयं का व्यवसाय शुरू का सुनहरा अवसर।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022: वर्तमान समय में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में दिसंबर में बेरोजगारी छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। सीएमआईई ने दिसंबर में देश की बेरोजगारी दर 9.06 प्रतिशत आंकी है। जो नवंबर में 6.51 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर भी नवंबर में 6.26 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर में 9.15 प्रतिशत हो गई है। जो दर्शाता है कि देश में बेरोजगारी का गंभीर संकट न सिर्फ बरकरार है बल्कि और बढ़ गया है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। आज के इस लेख में हम आपको Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Table of Contents
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022- key Points
पैरामीटर | विवरण |
आयु | 18 से 35 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | 8वीं कक्षा पास |
ब्याज दर | सामान्य दर बैंक द्वारा निर्धारित |
ऋण वापसी का समय | 3 से लेकर 7 साल तक initial moratorium समय समाप्त होने के बाद |
पारिवारिक आय | परिवार की सालाना आय 40 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए |
निवास | लाभार्थी का स्थाई निवास कम से कम 3 साल पुराना |
लोन डिफाल्टर | किसी भी राष्ट्रीयकृत वित्तीय संस्थान / बैंक / सहकारी बैंक का लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए |
सब्सिडी और मार्जिन मनी | Subsidy will be limited to 15% of the project cost subject to ceiling of Rs. 7,500 per borrower |
Collateral | No collateral for project up to 2 lakh rupe |
आरक्षण | Weaker sections (SCs/STs), including women |
देश के बेरोज़गार युवा जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो उन लाभार्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी आवश्यक है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को कम ब्याज दर पर स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाएगी। वहीं सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार युवाओ को 10 से 15 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण भी देगी, जिससे युवा खुद के व्यवसाय को स्वकुशल चला सके |
पीएम मोदी द्वारा कहा गया है कि जो बेरोजगार युवा आर्थिक स्थिति से कमजोर है और वह खुद का रोजगार शुरु नहीं कर पाते वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बतादें कि इस योजना में वही लोग आवेदन करवा सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनके परिवार की वार्षिक आय स्रोतों को मिलाकर 40000 रूपये है।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022- ब्याज दरें
25000 रुपये पर 12 प्रतिशत का ब्याज प्रदान करना होगा।
25000 से 1 लाख रूपये तक- 15.5 प्रतिशत
रोजगार योजना के तहत ऋण की कीमत
उद्योग क्षेत्र के लिए लोन की कीमत- 2 लाख रुपये
कारोबार क्षेत्र के लिए लोन की कीमत- 10 लाख रूपये
कार्यकारी पूंजी के लिए लोन की कीमत- 10 लाख रूपये
प्रधानमंत्री योजना के तहत लगने वाले उद्योग-
खनिज आधारित उद्योग
इंजीनियरिंग और गैर परंपरागत ऊर्जा
रसायन आधारित उद्योग
वस्त्र उद्योग
वनाधारित उद्योग
कृषि आधारित और खाद्य उद्योग
सेवा उद्योग
मुख्य तथ्य
लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 10% से 20 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
केंद्र सरकार PMRY के तहत लाभार्थियों को 10 लाख तक का ऋण बैंको द्वारा उपलब्ध कराएगी |
PMRY के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए यह आरक्षण 22.5 है और पिछड़े वर्ग के लिए ये आरक्षण 27 प्रतिशत है।
पात्रता
आवेदक की आयु 18 से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
लाभार्थी कम से कम आठ कक्षा का पास होना चाहिए।
लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 40000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
व्यवसाय की लागत 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र 3 साल पुराना होना चाहिए।
इस योजनामें आवेदन करवाने के लिए महिलाओं, पूर्व सैनिक, विकलांग, एससी और एसटी कैटेगरी वाले लोगों को 10 साल की उम्र की छूट दी गई है।
इस योजना में वही लोग आवेदन करवा सकते हैं जिन्होंने इससे पहले कभी बैंक से लोन नहीं लिया हो।
दस्तावेज-
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
व्यवसाय का विवरण जो शुरू होगा।
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 How to apply
सबसे पहले प्रधानमंत्री रोजगार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dcmsme.gov.in/ पर जाएं |
अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। यहां आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे।
इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
फिर मांगे दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करे।
इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में जाकर जमा कर दें।
एक वीक के अंदर अंदर आपके फॉर्म को जांच किया जाएगा और आपको संपर्क किया जाएगा।
फॉर्म को जांचने के बाद अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो बैंक की और से स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिए आप को लोन प्रदान किया जाएगा।
Important Links-
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 | Click here |
Visit the Official site | Click here |
Visit our website | click here |