मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022:- मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए “एमपी किसान अनुदान योजना” शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खेती से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के किसानो को 30 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी धनराशि प्रदान की जाएगी।
Table of Contents
कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश 2022
इस योजना में किसानों को 40 हजार से 60 हजार रूपए तक की अनुदान राशि दी जाएगी। प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है।
इसमें कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी। यदि कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और अधिक रियायत दी जाएगी। उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा।
उद्देश्य प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना 2022
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान धनराशि प्रदान करना। ताकि वह फसल की अच्छी पैदावार कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के ज़रिये किसानो की आय में भी वृद्धि होगी। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसान सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते है।
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022 Highlights
योजना का नाम | एमपी किसान अनुदान योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | MP सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | किसानो को कृषि उपकरण के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://dbt.mpdage.org/index.htm |
COVID 19 अपडेट
जैसा की आपको मालूम है कि देश भर में कोरोना काल चल रहा है जिसके कारण सरकार और भारत के नागरिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। और बजट की उपलब्धता में कमी आई है। जिसके चलते सवचलित रीपर तथा रीपर कम बाइंडर के लक्ष्य जिसके लिए 20.08.2020 से आवेदन आमंत्रित किये जाने थे, उनको अब निरस्त कर दिया गया है। अब सरकार द्वारा मांग अनुसार श्रेणी के तहत भी अब कोई आवेदन पोर्टल पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एमपी किसान अनुदान योजना नई अपडेट-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन NFSM योजना तहत एमपी सरकार प्रदेश के किसानो को स्प्रिंकलर सेट, पाइपलाइन, पंप सेट एवं रेनगन सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाले अनुदान की मात्रा सब्सिडी कृषक अपने वर्ग के मुताबिक कैलकुलेटर पर देख सकते हैं। इस योजना के तहत एमपी सरकार की ओर से राज्य के किसानो को सिंचाई उपकरणों के लिए 17.06.2020 दोपहर 12 बजे से 28.06.2020 तक पोर्टल पर आवेदन हेतु उपलब्ध करवाई है। जिसकी लॉटरी 29.06.2020 को सम्पादित की जायेगी, इसके बाद चयनित कृषकों की लिस्ट एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर उपलब्ध हो जायेगी। इस योजना के तहत राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी सिचाई यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, वह पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र-
विद्युत पंप सेट
डीजल पंप सेट
पाइपलाइन सेट
ड्रिप सिस्टम
स्प्रिंकलर सेट
रेन गन सिस्टम
एमपी कृषि उपकरण योजना-
लेजर लैंड लेवलर
रोटावेटर, पावर टिलर
रेजड बेड प्लांटर
ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
स्वचालित रीपर
ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
पैड़ी ट्रांसप्लांटर
सीड ड्रिल
रीपर कम बाइंडर
हैप्पी सीडर
जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
पावर हैरो
पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
मल्टीक्रॉप प्लांट्स
ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
मल्चर
श्रेडर
एमपी किसान अनुदान योजना 2022 की पात्रता-
टेक्टर के लिए | किसी भी श्रेणी के किसान ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है। |
पिछले 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है सिर्फ वे ही किसान पात्र होगे। | |
पावरटिलर या ट्रेक्टर पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। |
स्वचलित कृषि उपकरण के लिए- | किसी भी श्रेणी के किसान उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है। |
पिछले 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ हासिल नही किया है केवल वे ही किसान पात्र होगे। |
ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए- | किसी भी श्रेणी के किसान यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है। |
सिर्फ वे ही किसान पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ हासिल नही किया है। |
स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए- | समस्त वर्ग के किसान जिनके पास खुद की जमीन हो वही पात्र होगे। |
वह कृषक पात्र नहीं होगा, जिसने 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं। | |
किसान के पास विधुत पंप हेतु विधुत कनेक्शन होना अनिवार्य हैं। |
किसान अनुदान योजना 2022 के दस्तावेज़-
आवेदक का आधार कार्ड
बैंक पासबुक
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु जाति प्रमाण पत्र
बी-1 की प्रति
बिजली कनेक्शन का प्रमाण
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
Online आवेदन कैसे करे?
सर्वप्रथम विभाग की Official Website पर जाये।
इसके बाद होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे” ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद नया पेज Open हो जायेगा।
अब इस पेज पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
फिर इसमें अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चुनाव करें।
और पूछी गयी सभी जानकारी भरे।
इसके बाद capture finger के बटन पर क्लिक करे। सफल रजिस्ट्रीकरण के बाद, सिस्टम जनरेट किया गया आवेदन संख्या दिखाई देगा, इसे आगे के लिए save करके रख ले।
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन यहां करें
हमारी वेबसाइट की जाँच करें यहाँ क्लिक करें