Alwar army Bharti 2021:- राजस्थान के अलवर जिले में 20 अप्रैल से सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है। इस सेना भर्ती के लिए छह जिलों से 69344 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं इसमें सबसे बड़ा कॉम्पीटिशन अलवर के उम्मीदवारों के बीच है। बतादें कि अकेले अलवर जिले से 30000 से ज्यादा युवा तैयारी में जुटे हैं। वहीं भरतपुर जिले से 19 हजार से ज्यादा कैंडिडेटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
यानि इस सेना भर्ती में अलवर व भरतपुर जिले से ही सबसे अधिक युवा हिस्सा लेने आयेंगे। सवाईमाधोपुर जिले से सबसे कम सिर्फ 1721 कैंडिडेटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार सेना भर्ती का आयोजन मीणापुरा स्थित आरएसी ग्राउंड में होगा। सेना के द्वारा जल्द ही इस भर्ती का कार्यक्रम जारी होने वाला है। जिसमें यह पता चलेगा कि किस जिले के किस ब्लॉक के उम्मीदवारों की दौड़ कब होगी।

Table of Contents
Alwar army Bharti 2021:-
किस जिले से कितने युवाओं का रजिस्ट्रेशन-
अलवर | भरतपुर | दौसा | धौलपुर | करौली | सवाईमाधोपुर |
30065 | 19435 | 6017 | 6298 | 5808 | 1721 |
Covid -19 जांच रिपोर्ट लाना जरूरी-
प्रशासन ने हाल ही में सेना भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कहा गया है कि सभी उम्मीदवारों को भर्ती की दौड़ में शामिल होने के 72 घंटे पूर्व ही Covid -19 की RT-PCR की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी है। दौड़ में Covid -19 नेगेटिव ही भाग ले सकेंगे। इस जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केयर (PHC) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर सैंपल दिए जाने की व्यवस्था है। फिर जांच रिपोर्ट मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।
इन बातों का उम्मीदवार रखें ध्यान-
मुंह पर मास्क पहनें और मास्क लगाने से पूर्व साबुन और पानी से साफ करें।
Documents Verification के दौरान और परीक्षणों के लिए आने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन और पानी से साफ करें।
सरकार के आदेशों के अनुसार एक दूसरे के बीच सामाजिक दूरी बनाये रखें।
अपने शरीर के अंगों को अनावश्यक रूप से ना छुएं।
खांसी/छींकने वक्त मुंह और नाक को टिशू पेपर से ढंककर रखें।
उपयोग किये गए टीशू को तुरंत डिस्पोज कर अपने हाथ को साबुन और पानी से साफ करें।
बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।